चम्बा – भूषण गुरुंग
चुराह उपमंडल के एक गांव के पांच घरों में उग्र भीड़ ने तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि उग्र भीड़ ने एक मकान को जलाने की नाकाम कोशिश भी की है।
बहरहाल, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और अन्य ने मकान में लगाई गई आग को फैलने से पहले ही बुझाकर बड़ा नुकसान होने से बचा लिया है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर रवाना हो गया है। घटनास्थल के लिए विभिन्न थानों और चौकियों से पुलिस जवानों के दस्ते मौके पर पहुंचे।
इसके बाद पुलिस जवानों ने क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है। पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर गांव के घरों में की गई तोड़फोड़ के पीछे का क्या कारण है।
शुक्रवार दोपहर के समय चुराह के गांव में चार से पांच घरों में की गई तोड़फोड़ और घर का सामान खुले आसमान तले फेंकने की घटना ने ग्रामीणों ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। घटना के बाद लोगों में भी भय का माहौल है।
सूचना मिलने के बाद तीसा थाना से पुलिस टीम मौके पर रवाना हो गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक चंबा समेत अन्य चौकियों और थानों से भी पुलिस बल मौके पर पहुंच चुका था।

