इंजीनियर विश्वकर्मा का पूजन कर शुरू करें निर्माण कार्य: चमन राही
सुंदरनगर/मंडी – अजय सूर्या
सनातन धर्मसभा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सलापड़ कॉलोनी ग्रामीण क्षेत्र में विश्वकर्मा दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में अखिल भारतीय दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद हिमाचल प्रदेश के महासचिव व राज्य प्रवक्ता चमन राही ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की।
इस मौके पर चमन राही ने कहा कि विश्वकर्मा विश्व के पहले इंजीनियर हैं। इन्होंने कहा कि हर टेक्नोक्रेट, इंजीनियर आदि को विश्वकर्मा का पूजन करना चाहिए, ताकि उन्हें ज्यादा शक्ति मिल सके और हमारे देश में सड़कें, पुल, इमारतें, भवन, औजार, जहाज, हथियार आदि का निर्माण ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकें।
उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा का पूजन करने से कई विभागों में फैले भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा। उन्होंने तकनीकि युवाओं से अपील की कि विश्वकर्मा को साक्षी मान कर निर्माण कार्यों में फैले भ्रष्टाचार को रोकने में सहयोग करें, ताकि देश तरक्की कर सके।
इस दौरान संजय संधु ने भजन गाते हुए सबका मन मोह लिया। इस दौरान बडसू बल्ह पंचायत प्रधान गोबिंद वर्धन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मनोज पुजारी सनातन धर्मसभा व लक्ष्मी नारायण प्रधान पीएन प्रणव, कार्यकारी प्रधान राकेश शर्मा, पूर्व पंचायत प्रधान जयसिंह, प्रदेश के लोकगायक संजय संधु, सन्नीदेव मंदिर प्रधान तिलकराज, मंगलदास, महेंद्र सिंह, ग्रंथी सिंह सभा, जय मंगला, ब्रजबाला, नेला मंडल प्रधान सुनीता सूद व युवा मंडल सुदर्शन आदि ने भाग लिया और विश्वकर्मा दिवस पर प्रकाश डाला।