भलाड – शिबू ठाकुर
आम्बल पंचायत में 76 वां स्वतन्त्रता दिवस बड़ी धूम -धाम से मनाया गया यहां प्रधान केवल सिंह ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्र गान के साथ देश भक्ति के गाने भी गाये गए । वहीं बच्चे देश भक्ति के गानों पर खूब थिरके ।
सभा स्थल देश भक्ति के नारों से गूंज उठा । हर व्यक्ति देश भक्ति के रंग में रंग गया वहीं पास की पंचायतों भलाड़, कोठीवंडा में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया ।