शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून जमकर बरस रहा है और कहर भी खूब बरपा रहा है। मंगलवार को भी प्रदेश के कुछ स्थानों पर जमकर हुई बारिश ने खूब तांडव मचाया। खासकर कुल्लू जिला में बारिश ने बड़ा नुकसान किया है।
अभी भी मौसम विभाग ने राज्य में 30 अगस्त तक जोरदार बारिश होने का अलर्ट दिया है। मंगलवार के दिन तीन जिलों कांगड़ा, चंबा और मंडी में रेड अलर्ट था और यहां कुछ क्षेत्रों में रात को अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है।
इन तीनों जिलों पर खतरा मंडरा रहा है, जिससे यहां के लोग भी डरे हुए हैं। मंगलवार सुबह जिस तरह की तस्वीरें कुल्लू और मनाली से आई वह सचमुच डराने वाली थीं, जहां पर कुदरत ने बड़ा कहर बरपाया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखें तो कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट आया है, जिसमें अत्यधिक बारिश होने की संभावना जताई गई है, वहीं कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट दिया है।
बुधवार को अगस्त को मंडी और शिमला जिला के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का यलो अलर्ट आया है। शेष दूसरे जिलों में भी हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
28 अगस्त को ऊना और कांगड़ा जिला में भारी बारिश का येलो अलर्ट है, जबकि 29 अगस्त को प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा में भारी बारिश होगी जबकि मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिलों में कई स्थानों पर अत्यधिक बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
30 अगस्त को भी ऑरेंज अलर्ट के साथ अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी गई है। यह चेतावनी कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला जिलों के लिए है, जबकि शेष जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और चंबा में भारी बारिश होने का यलो अलर्ट दिया गया है।
प्रदेश में पहली सितंबर तक मौसम यूं ही खराब रहेगा और अगले महीने की शुरूआत भी झमाझम बारिश से ही होगी।