आज बारिश-तूफान के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 21 जून को भी गर्जन के साथ बरसेंगे मेघ
शिमला, जसपाल ठाकुर
हिमाचल प्रदेश मैदानी इलाकों सहित शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, चंबा, डलहौजी में रविवार को भारी बारिश होगी। मौसम विभाग द्वारा राज्य के उक्त क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने के साथ तूफान चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में 21 जून को भी मौसम खराब बना रहेगा। राज्य में 22 से 24 जून तक मौसम साफ बना रहेगा, जबकि 25 जून को फिर से राज्य में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में वीकेंड पर मौसम साफ बना रहा, मगर दोपहर बाद पहाडों पर बादल घिरने शुरू हो गए थे।
राजधानी शिमला में शाम के समय झमाझम बारिश हुई। बारिश होने से शिमला में शाम के समय मौसम सुहावना बना रहा। बारिश होने से शिमला के अधिकतम तापमान में गत शुक्रवार के मुकाबले एक डिग्री तक की गिरावट आई है।
इसके अलावा राज्य के अन्य क्षेत्रों के तापमान में गत शुक्रवार के मुकाबले एक से पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कल्पा व केलांग के तापमान में सबसे ज्यादा पांच डिग्री तक का इजाफा आया है। धर्मशाला में तीन, सुंदरनगर व भुंतर में दो डिग्री तक पारा चढ़ा है। प्रदेश के कई स्थानों पर बीते 24 घंटों के दौरान बारिश दर्ज की गई है।
जोगिंद्रनगर में सबसे ज्यादा 21 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। कांगड़ा व धर्मशाला में 11, कल्पा में नौ मिलीमीटर बारिश हुई है, मगर बारिश होने के बावजूद भी न्यूनतम तापमान में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन नहीं आया है।
मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रविवार को भारी बारिश होगी। 21 जून को भी प्रदेश में बारिश होगी, जबकि राज्य में 22 से 24 जून तक मौसम साफ बना रहेगा।