आग की भेंट चढ़ा गरीब लोहार का कच्चा मकान, अनाज और गहने जलकर राख
ऊना – अमित शर्मा
उपमंडल अंब की ग्राम पंचायत ज्वार के लाहड़ गांव में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां एक गरीब लोहार सुरेंद्र कुमार का स्लेटपोश कच्चा मकान अचानक आग की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसका पूरा घर जलकर राख हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सुबह लगभग 10:00 बजे की है जब सुरेंद्र और उसके परिजन पास ही एक अंतिम संस्कार में शामिल होने गए हुए थे। उसी दौरान घर की बिजली की तारों में स्पार्किंग हुई, जिससे घर में रखे सूखे घास-चारे ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरी झोपड़ी जलने लगी।
आग लगने का पता तब चला जब घर में बंधी भैंस जोर-जोर से चिल्लाने लगी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि मकान से तेज लपटें उठ रही थीं। सुरेंद्र कुमार ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर में रखे सभी सामान, अनाज व गहने जलकर स्वाहा हो चुके थे। सुरेंद्र के अनुसार, आग में करीब 3 क्विंटल गेहूं, 1 क्विंटल मक्की और सभी जेवरात जल गए। इस हादसे से उसे भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है।
तहसीलदार अंब प्रेमलाल धीमान के बोल
तहसीलदार अंब प्रेमलाल धीमान ने बताया कि पीड़ित परिवार को फौरी राहत के रूप में ₹10,000 प्रशासन की ओर से प्रदान किए गए हैं। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट की ओर से भी परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी।