बाबा राजा राम जी महराज मंदिर रैहन के वार्षिक दंगल किया अपने नाम
फतेहपुर – अनिल शर्मा
उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते क्षेत्र में श्रीश्री सिद्ध बाबा राजाराम जी महाराज मंदिर रैहन का वार्षिक छिंज मेला धूमधाम से संपन्न हो गया। इस छिंज मेले में आयोजित दंगल में बड़ी माली का मुकाबला आकाश पहलवान पठानकोट व पप्पी पहलवान लंबानाल के बीच हुआ, जिसमें आकाश पहलवान विजेता रहा। इसमें 31 हजार रुपए की इनाम राशि रखी गई, जिसमें विजेता पहलवान को 16 हजार व उपविजेता को 15 हजार रुपए की नकद राशि दी गई।
इस दंगल में छोटी माली का मुकाबला पहलवान मंगू राजा का तालाब व सोना पहलवान अमृतसर के बीच हुआ, जिसमें मंगू पहलवान विजेता रहा। इसमें छोटी माली की इनाम राशि 21 हजार रुपए रखी गई, जिसमें विजेता पहलवान को 11 हजार रुपए व उपविजेता को 10 हजार रुपए का नकद इनाम दिया गया। इस छिंज मेले में कुश्तियों के काफी संख्या में मुकाबले हुए, जो कि दोपहर से शाम तक चलते रहे।
मंदिर प्रबंधक कमेटी प्रधान शाम सिंह चंबियाल के बोल
मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान शाम सिंह चंबियाल ने बताया कि श्रीश्री सिद्ध बाबा राजाराम जी महाराज का वार्षिक छिंज मेला धूमधाम के साथ व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है। इसके लिए उन्होंने लोगों का आभार व्यक्त किया।