आईपीएल के लिए तैयार धर्मशाला, ऐसे होगी दर्शकों की स्टेडियम में एंट्री

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में 4 मई को खेले जाने वाले आईपीएल मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें धर्मशाला पहुंच चुकी हैं। शुक्रवार देर शाम लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास भी किया। शाम को करीब 5 बजे लखनऊ सुपर जायंटस और पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निजी होटल से धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंचाया गया।

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के गेट नंबर वन के सामने अपने पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ी को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों का हुजूम उमड़ा हुआ था, लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते क्रिकेट स्टार को सीधे स्टेडियम में ले जाया गया। लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाड़ी जहां नेट प्रैक्टिस करते हुए नजर आए तो वहीं, पंजाब किंग्स के खिलाड़ी अपने कोच रिकी पोंटिंग के साथ क्रिकेट मैदान में अभ्यास करते हुए नजर आए। वहीं रिकी पोंटिंग ने भी पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को बल्लेबाजी के भी गुरु सिखाए।

900 के करीब पुलिस जवान होंगे तैनात

वहीं, आईपीएल मैचों में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ने के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। इस दौरान 900 के करीब पुलिस जवान तैनात होंगे। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए वनवे व्यवस्था भी की जाएगी।

एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया था कि टैक्सी चालक कचहरी चौक में ही दर्शकों को ड्रॉप करेंगे। ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के तहत मटौर से चैतड़ू सड़क पर ट्रैफिक को वनवे किया जाएगा, जबकि धर्मशाला से जाते हुए शिल्ला रोड़ चैतड़ू को वनवे किया जाएगा।

आठ सेक्टर में बांटा गया धर्मशाला शहर

चार मई को नीट का एग्जाम भी है, इसको ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था बनाई गई है। नीट छात्रों को किसी भी सड़क मार्ग से सेंटर तक पहुंचने से नहीं रोका जाएगा। पीजी कॉलेज धर्मशाला और अन्य संस्थानों में पार्किंग नहीं होगी, हालांकि उन्हें ड्राप करके वाहनों को बाहर ही पार्क करना होगा। मैच के दौरान 25 से 30 हजार के करीब लोगों की अवाजाही रहेगी।

धर्मशाला में ट्रैफिक की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए इसे आठ सेक्टर में बांटा गया है। वाहनों की पार्किंग के लिए पुलिस मैदान धर्मशाला, सचिवालय, दाड़ी मेला मैदान, जोरावर मैदान, चीलगाड़ी रोड़ और डीआईजी कार्यालय को चिन्हित किया गया है। साथ ही शटल बसों की व्यवस्था भी की गई है।

चार सेक्टर में बांटा गया स्टेडियम

स्टेडियम में सुरक्षा को चार सेक्टर में बांटा गया है। चेकिंग के बाद ही दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा। मैच में किसी भी प्रकार के ज्वलन पदार्थ, खाद्य सामग्री, स्लोगन, और अन्य चीजें ले जाने पर पांबदी रहेगी, जबकि मात्र मोबाइल को जांच के बाद ले जाया जा सकता है। टीमों की मूवमेंट के समय ट्रैफिक को होल्ड किया जाएगा।

QR कोड से मिलेगी दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री

इस बार क्रिकेट प्रेमियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए एचपीसीए द्वारा डिजिटल क्यूआर कोड की सुविधा प्रदान की जा रही है। दर्शक अपने टिकट के साथ दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर स्टेडियम तक के मार्ग का नक्शा अपने मोबाइल पर देख सकेंगे, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मैच के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगी और हर विभाग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सुनिश्चित करेगा।

बारिश डाल सकती है खलल

वहीं, लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मैच में बारिश खलल डाल सकती है। हिमाचल में 5 मई तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। एक मई से प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में बारिश हो रही है। 20 अप्रैल को एचपीसीए पदाधिकारियों ने इंद्रूनाग के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की थी। बारिश से मैच में कोई खलल न पड़े इसके लिए एचपीसीए के पदाधिकारी हर बड़े टूर्नामेंट से पहले धर्मशाला स्थित इंद्रूनाग के मंदिर में हवन करते हैं और मैच के सफल आयोजन के लिए विशेष प्रार्थना करते हैं।

धर्मशाला में खेले जाएंगे तीन मैच

दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में शुमार एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में आईपीएल के तीन मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 4 मई को किंग्स इलेवन पंजाब v/s लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा। दूसरा मैच 8 मई को किंग्स इलेवन पंजाब v/s दिल्ली कैपिटल्स के बीच साढ़े सात बजे होगा और तीसरा मैच 11 मई को किंग्स इलेवन पंजाब v/s मुंबई इंडियंस के बीच दोपहर साढ़े तीन बजे खेला जाएगा।

21 हजार से अधिक दर्शक देख सकते हैं मैच

एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में 21 हजार से अधिक दर्शकों के बैठने की क्षमता है। स्टेडियम में कुल 13 स्टैंड बने हैं हालांकि दर्शकों के बैठने की क्षमता को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। एचपीसीए इसे 30 हजार तक करने की योजना बना रहा है। एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धौलाधार की खूबसूरत वादियों में बना है। यहां से बर्फ के पहाड़ साफ दिखाई पड़ते हैं। एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला को सबसे खूबसूरत स्टेडियम में गिना जाता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

चंडीगढ़ में नौकरी कर रहे हिमाचल के युवक की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

हिमखबर डेस्क  हमीरपुर जिले के सुजानपुर स्थित ग्राम पंचायत बनाल...

अब साल में चार महीनों में ही बनेंगे हिम केयर कार्ड

हिमखबर डेस्क  प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित स्वास्थ्य योजना हिमकेयर के...