आंगनवाड़ी सहायिका के खाली पदों के लिए आवेदन 19 सितंबर तक

--Advertisement--

हिमखबर – डेस्क

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित, समेकित बाल विकास सेवायें योजना के अंतर्गत नगर परिषद हमीरपुर के आंगनवाडी केंद्र वार्ड 10-बी, ग्राम पंचायत बजूरी के आंगनवाड़ी केंद्र रड्डा, ग्राम पंचायत बस्सी झनियारा के आंगनवाडी केंद्र मौहण और ग्राम पंचायत जंगल रोपा के आंगनवाडी केंद्र हार में आंगनवाडी सहायिका के पद रिक्त हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन 28 सितंबर को सुबह 11 बजे एसडीएम कार्यालय में होंगे।

बाल विकास परियोजना अधिकारी बलवीर सिंह बिरला ने बताया कि इन पदों के लिए पात्र महिला उम्मीदवार 19 सितंबर सायं 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी, हमीरपुर  के कार्यालय में सादे कागज पर आवेदन कर सकती हैं।

प्रार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग में हो। प्रार्थी उसी आंगनवाड़ी क्षेत्र की निवासी होनी चाहिए और उसका नाम आंगनवाड़ी केंद्र के सर्वे में दर्ज हो। प्रार्थी बारहवीं उतीर्ण होनी चाहिए और उसके परिवार की सालाना आय पचास हजार रुपये से अधिक न हो। इस संबंध में आय प्रमाण पत्र तहसीलदार या नायब तहसीलदार या कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी किया गया हो।

बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए कुल 16 अंक निर्धारित किए गए हैं। बारहवीं पास प्रार्थी को अधिकतम 7 अंक, उच्च शिक्षा पर 2 अतिरिक्त अंक, अनुभव के अधिकतम 2 अंक, 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता पर एक अंक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछडा वर्ग के लिए एक अंक और एकल नारी के लिए 3 अंक निर्धारित किए गये हैं।

अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में या फोन नंबर 01972-225642 पर संपर्क किया जा सकता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...