ज्वाली – शिवू ठाकुर
शहीदों के नाम पर लगेंगे हर वर्ष मेले। वतन पर मिटने वालों का यही आखिरी निशान होगा।। इन पंक्तियों के साथ ही पुलवामा शहीद तिलक राज की शहादत को प्रशासन द्वारा याद किया गया। शहीद तिलक राज की माता बिमला देवी, पिता लायक राम तथा पत्नी सावित्री देवी ने भी श्रद्धासुमन अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। माता-पिता व पत्नी की आंखों में अश्रुधारा थी तथा स्वर में घुटन दिखी।
माता-पिता के बोल
माता-पिता ने कहा कि हमें बेटे की शहादत पर गर्व है, लेकिन बेटे के नाम का शहीदी गेट न बनने व श्मशानघाट को जाने वाला रास्ता पक्का न हो पाने का मलाल भी है। बता दे कि धेवा निवासी तिलक राज 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा हमले में शहीद हो गए थे।
एसडीएम ज्वाली विचित्र सिंह के बोल
एसडीएम ज्वाली विचित्र सिंह ने धेवा में शहीद तिलक राज के घर पहुंचकर उनके परिवार के साथ संवेदना प्रकट की तथा शहीद तिलक राज की प्रतिमा को हार पहनकर श्रद्धांजलि अर्पित की। एसडीएम ज्वाली विचित्र सिंह ने कहा कि शहीद की शहादत को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर सुख-दुख में शहीद के परिवार के साथ है तथा हर संभव सहायता करेगा।