हमीरपुर- अनिल कपलेश
संगीत के क्षेत्र में हिमाचल के युवा भी अपना करिअर बना रहे है। जिला हमीरपुर की तहसील नादौन में पड़ते कुठार के अरुणेश कटोच ने एक पंजाबी गाने के साथ संगीत के क्षेत्र में अपनी शुरुवात की है। यह गाना दोस्तों की यारी पर समर्पित है। जिसका नाम है यार नच्दे। जो की यूट्यूब पर आ गया है। यूट्यूब पर आते ही ऐसे काफी सराहा गया है। इस गाने को अक्षय कुमार ने लिखा है और एम्मी ने अपने संगीत से संजोया है। इस गाने को विक्की नरयाल ने निर्देशित किया है और ऐसएम्सी प्रोडक्शन ने इसकी एडिटिंग की है।
हिमखबर न्यूज़ चैनल से बात करते हुए अरुणेश कटोच ने बताया कि उनका यह पहला गाना यार नच्दे का एक फरवरी को यूट्यूब पर आया है। उन्होंने बताया कि इस गाने को धर्मशाला में फिल्माया गया है। उन्होंने लोगों से अपील कि है की सभी इस गाने को अपना प्यार दे और ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि उनको भविष्य में लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिल सके और वो अपनी आवाज़ और संगीत से लोगों का मन जीत सके।