अमृत सरोवर योजना के तहत ग्राम पंचायतों में होगा तालाबों का सौंदर्यीकरण: उपायुक्त

--Advertisement--

उपायुक्त हेम राज बैरवा ने की विकास कार्यों समीक्षा बैठक

हिमखबर डेस्क

उपायुक्त कांगड़ा हेम राज बैरवा ने आज उपायुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला योजना कार्यालय तथा जिला पंचायत कार्यालय के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण भानु प्रताप सिंह, जिला पंचायत अधिकारी आलोक धवन सहित जिला के सभी खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाएं ताकि विकास के लाभ आमजन तक समय पर पहुंच सकें। उपायुक्त ने विशेष रूप से अमृत सरोवर योजना के तहत ग्राम पंचायतों में तालाबों के सौंदर्यीकरण पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि तालाबों की सफाई कर उसके आसपास फुटपाथ, कैचमेंट एरिया में वृक्षारोपण, तालाब के आसपास घास लगाना और सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाएं ताकि ये स्थल ग्राम वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकें।

उन्होंने मिशन धन्वंतरि के तहत जिला में स्वास्थ्य संबंधी पहल को और प्रभावी बनाने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रत्येक खंड में तीन लोन दिवस आयोजित करने के निर्देश जारी किए, जिससे ग्रामीण महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ सकें।

उपायुक्त ने खंड विकास अधिकारियों को विभिन्न स्थानों पर बनाई जा रही लाईब्रेरी के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए जिससे की युवाओं को अपने क्षेत्र में लाईब्रेरी की सुविधा उपलब्ध हो सके। उपायुक्त ने कहा कि जिला के प्रमुख स्थलों पर इंटीग्रेटेड काॅम्प्लेक्स विकसित किए जाएंगे।

इसके लिए उपयुक्त स्थलों का चयन किया जा रहा है, जहाँ स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए दुकानें, शौचालय, सावेनियर शाॅप तथा आराम स्थल जैसी सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की योजनाएं न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार देंगी बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देंगी।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने काॅमन सर्विस सेंटर, 15वें वित्त आयोग, पोषण अभियान, टीबी मुक्त भारत अभियान, योजना एवं राहत, मिशन धन्वंतरि, पुस्तकालय निर्माण, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, हिम एरा शाॅप्स, लोन दिवस, स्वच्छ भारत मिशन जैसी विभिन्न विभागीय योजनाओं  की प्रगति की समीक्षा की।

बैठक के अंत में उपायुक्त ने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे योजनाओं की नियमित समीक्षा करें और विकास कार्यों की ग्राउंड रिपोर्ट सुनिश्चित करें ताकि जिला कांगड़ा विकास के हर क्षेत्र में अग्रणी रहे।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन स्थलों पर लाईब्रेरी भवनों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, वहां स्थानीय विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएं ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी लाईब्रेरी की ओर आकर्षित हों और उनका नियमित उपयोग करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विकास कार्यों से संबंधित समस्त डाटा समय पर उपलब्ध करवाया जाए, जिससे विकास परियोजनाओं की प्रभावी माॅनिटरिंग और मूल्यांकन सुनिश्चित किया जा सके।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल प्रदेश में आज रात से फिर बिगड़ेगा मौसम, 27 को भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद रविवार को...

हिमाचल में 397 कैदियों की कम होगी सजा, आज गणतंत्र दिवस पर अच्छे आचरण वाले बंधियों को सरकार देगी राहत

हिमखबर डेस्क  गणतंत्र दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार...

माँ बज्रेश्वरी नागरकोट धाम, कांगड़ा में प्रकटोत्सव के अवसर पर जनेऊ का आयोजन

माँ बज्रेश्वरी नागरकोट धाम, कांगड़ा में प्रकटोत्सव के अवसर...

रैत क्षेत्र में बड़ी सुविधा, Swastik Diagnostics, रैत में शुरू हुई Advanced 12-Channel ECG जाँच

रैत क्षेत्र में बड़ी सुविधा, Swastik Diagnostics, रैत में...