पठानकोट, भुपिंद्र सिंह :–
सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल नंगल भूर में 30 लाख रुपए की लागत के साथ तैयार किये पांच नये कमरों का क्षेत्र विधायक अमित विज ने उद्घाटन किया। कमरों का उद्घाटन करने के बाद उन की तरफ से दाखिला मुहिम संबंधी गाड़ीयों मोटरसाइकिलों पर लगाने वाले स्टीकर जारी कर क्षेत्र में दाखिला मुहिम को तेज किया।
स्कूल प्रिंसिपल स्वतंत्र कुमार के नेतृत्व में आयोजित सादे समारोह में क्षेत्र विधायक मुख्य मेहमान के तौर पर और उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया, जीओजी जिला प्रमुख प्रहलाद सिंह, सरपंच नंगल श्रीमती भावना, प्रवीण ठाकुर, टिंकू, बलविन्दर लाडी, नरिन्दर काला सरपंच जिन्दड़ी, आज़ाद सिंह सरपंच भूर, शिक्षा विभाग जिला मीडिया कोआरडीनेटर बलकार अत्तरी विशेष मेहमान के तौर पर शामिल हुए।
इस मौके पर संबोधन करते विधायक अमित विज ने अभिभावकों को अपने बच्चों का सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक दाख़िला करवाने की अपील करते कहा कि हमारे सरकारी स्कूल पूर्ण स्मार्ट बन चुके हैं। जहां प्रोजेक्टर,एल.ई.डी और आधुनिक तकनीकों के द्वारा उच्च दर्जे की शिक्षा दी जाती है।
सरकारी स्कूलों में उच्च योग्यता प्राप्त अध्यापक मौजूद हैं। शिक्षा के साथ – साथ सहायक गतिविधियों और खेल में भी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए पूरे मौके प्रदान किये जा रहे हैं। सरकारी स्कूलों में पंजाबी के साथ अंग्रेज़ी माध्यम के द्वारा पढ़ाई करवाई जाती है। सरकारी स्कूलों में किताबें, वर्दियां मुफ़्त और बड़े स्तर और वज़ीफ़े भी सरकार की तरफ से दिए जा रहे हैं।
उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया ने कहा कि शिक्षा विभाग का मनोरथ हर बच्चे को बिना खर्च के मानक शिक्षा उपलब्ध करवाना है। उन्हों ने अभिभावकों को अनावश्यक खर्च को घटाने के लिए अपने बच्चों का दाख़िला सरकारी स्कूलों में करवाने की अपील करते कहा कि जहां सरकारी स्कूलों में बच्चो की इच्छा अनुसार अंग्रेज़ी माध्यम उपलब्ध करवाया गया है।
वहां ही इंग्लिश बूस्टर क्लबों अधीन बच्चों की अंग्रेज़ी बोलने की झिझक दूर करके उन को फराटेदार अंग्रेज़ी बोलने के समर्थ बनाया जा रहा है।समागम के अंत में स्कूल प्रिंसिपल स्वतंत्र कुमार की तरफ से समागम में भाग लेने के लिए आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया।
इस मौके पर शिक्षा सुधार टीम मैंबर कमल किशोर, रमेश कुमार, जीओजी यशपाल सिंह, युद्धवीर सिंह, मेहर सिंह, नरदेव सिंह, दलजीत सिंह, स्कूल मीडिया कोआरडीनेटर पवन सैहरिया आदि उपस्थित थे।