अब 500 रुपये में निहारें रोहतांग की बर्फीली वादियां, एचआरटीसी ने शुरू की इलेक्ट्रिक बस सेवा

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

मई में भी बर्फ से लकदक 13,050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा जाने वाले देखने की चाह रखने वाले सैलानियों के लिए खुशखबरी है। एचआरटीसी ने मनाली से रोहतांग के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू कर दी है। सैलानी मात्र 500 रुपये में बर्फ से लकदक वादियों को आनंद ले सकेंगे।

निगम ने शुरू में तीन बसें रोहतांग के लिए भेजी जा रही हैं। जरूरत पड़ने पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। पिछले साल भी निगम ने मनाली से रोहतांग दर्रा के लिए सैलानियों की सुविधा के लिए 15 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों को चलाया था।

बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए एनजीटी ने एक दशक से रोहतांग दर्रा के लिए 1,200 वाहनों को भेजने के आदेश दिए हैं। इसमें पेट्रोल इंजन के 800 और डीजल के 400 वाहन शामिल हैं।

ऑनलाइन सुविधा होने से परमिट का स्लॉट जल्द बुक हो रहा है। सैलानी रोहतांग जाने के लिए एडवांस में स्लॉट बुक कर रहे हैं। मनाली में रोज हजारों की संख्या में सैलानी आते है। कई टैक्सी लेकर तो कोई वोल्वो बस से मनाली पहुंचते हैं। आधे से अधिक सैलानी अपने निजी वाहनों को लेकर आते हैं और सबकी इच्छा होती है कि वह रोहतांग दर्रा जाएं। सुबह

9:00 से 9:30 बजे के बीच मनाली से चलेगी बस

निगम की इलेक्ट्रिक बसों का रोहतांग जाने का समय मनाली बस अड्डा से सुबह 9:00 से 9:30 बजे का है। जब सवारियों की डिमांड अधिक होगी तो बसों का संचालन सुबह 5:00 से 6:00 बजे के बीच होगा। रोहतांग में सैलानियों को घूमने के लिए दो से तीन घंटे का समय दिया जाता है।

खूब राम, अड्डा प्रभारी, मनाली के बोल

18 मई से इलेक्ट्रिक बसों को मनाली से रोहतांग दर्रा के लिए भेजा जा रहा है। अभी तक बसों को रोहतांग तक ही भेजा जा रहा है। लाहौल के कोकसर की तरफ से रोहतांग दर्रा खुलने से इन इलेक्ट्रिक बसों को मनाली से रोहतांग वाश कोकसर-अटल अनल रोहतांग व सोलंगनाला किया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

चंडीगढ़ में नौकरी कर रहे हिमाचल के युवक की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

हिमखबर डेस्क  हमीरपुर जिले के सुजानपुर स्थित ग्राम पंचायत बनाल...

अब साल में चार महीनों में ही बनेंगे हिम केयर कार्ड

हिमखबर डेस्क  प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित स्वास्थ्य योजना हिमकेयर के...