
शिमला-जसपाल ठाकुर
अरसे से जिस मीटिंग का हिमाचल के कर्मचारी इंतजार कर रहे थे, वह आज खत्म हो गया। शनिवार को शिमला के पीटरहॉफ में जेसीसी मीटिंग जारी है और प्रदेश कर्मचारियों से संबंधित मसलों को सुलझाया जा रहा है। इसी बीच फैसला लिया गया है कि हिमाचल में अब अनुबंध कार्यकाल दो साल का होगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह भी घोषणा की गई है कि कर्मचारियों को पहली जनवरी, 2016 से नया वेतनमान दिया जाएगा। यह छठा वेतनमान पंजाब की तर्ज पर दिया जाएगा और जनवरी 2022 का संशोधित वेतनमान फरवरी में मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों के लिए साढ़े सात हजार करोड़ के वित्तीय लाभ देने का फैसला लिया है। यहां जान लें कि छठा वेतनमान मिलने से सबसे कम बेसिक वेतन वाले क्लर्क को तीन से साढ़े तीन हजार तक का लाभ होगा, जबकि वरिष्ठ और एचएएस अधिकारियों को करीब 15 से 20 हजार रुपए तक का लाभ होगा। पेंशनरों को भी 1000 रुपए से लेकर 10 हजार तक का लाभ होगा।
