
चिंतपूर्णी- ज्योति शर्मा
आज शारदीय नवरात्रों के पहले दिन दोपहर को पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री ओर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखवीर सिंह बादल मां चिंतपूर्णी का आशीर्वाद लेने मां के दरबार में पहुंचे। मुख्य पुजारी ओर होटल असोसिएशन के चेयरमैन संजीव कालिया ने विधिवत रूप से मां के चरणों में हाज़री लगवाई।
मुख्य पुजारी संजीव कालिया ने मां की चुनरी ओर मां की फ़ोटो उन्हें भेंट स्वरूप दी। माथा टेकने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि असज पहले नवरात्रे पर अपने सहयोगियों के साथ वह पंजाब की उन्नति और खुशहाली की अरदास करने के लिए आज माँ के चरणों में हाज़री लगवाने के लिए आए है। उन्होंने कहां की आज जो किसान अपने हक़ के लिए सड़कों पर है उनकी माता रानी से यही अरदास है कि किसानों की इस संघर्ष में जीत हो ओर जो ये काले कानून बनाए गए है ये केंद्र सरकार वापिस ले।
सुखबीर सिंह बादल लिफ्ट से न जाकर आम श्रद्धालुओं की तरह पौडियों के रास्ते ही मंदिर पहुंचे। पंजाब के विभिन्न शहरों से आए श्रद्धालुओं के साथ सेल्फी भी लेते रहे। इस अवसर पर नायब तहसीलदार भरवाईं रोहित जालटा , वित्त अधिकारी मन्दिर आशीष , पूर्व मंत्री अनिल जोशी , विधायक एन के शर्मा , हरीश राय , राज कुमार , पवन कुमार , मोहित गुप्ता , सुशील शर्मा , विक्रम लकी इत्यादि उपस्थित रहे ।
