---Advertisement---
Home खेल-जगत गद्दी छात्र कल्याण संघ हिमाचल प्रदेश द्वारा त्रिदिवसीय अभिषेक मेमोरियल खेल कूद...

गद्दी छात्र कल्याण संघ हिमाचल प्रदेश द्वारा त्रिदिवसीय अभिषेक मेमोरियल खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

चम्बा – भूषण गुरुंग

आज गद्दी छात्र कल्याण संघ हिमाचल प्रदेश द्वारा त्रिदिवसीय अभिषेक मेमोरियल खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे बतौर मुख्यातिथि अर्जित सेन पधारे, जो कि वर्तमान समय में SDRF जुन्गा में एसपी पद पर नियुक्त है। उनके साथ विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर अजय भरतवंशी और शोधार्थी दिनेश अत्री भी पधारे।

गद्दी छात्र कल्याण संघ हि.प्र. प्रति वर्ष इस खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन करता है। इस तीन दिवसीय खेल कूद प्रियोगिता में क्रिकेट, वॉलीबॉल, चैस, लूडो, सांप सीढ़ी, कैरम जैसी खेलो का आयोजन किया जाता है। जिससे छात्रों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का विकास होता है।

मुख्य अतिथि अर्जित सेन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्हें खेल कूद में आगे अपना भविष्य बनाने की प्रेरणा दी, साथ ही कई सुझाव भी दिए।

खेल कूद प्रतियोगिता के पहले दिन तीन मैच हुए। जिसमें पहला मैच सिकरीधार (A) और सिकरीधार (B) के बीच, दूसरा मैच चामुंडा 11 और भटियात 11, तीसरा मैच हॉस्टलर 11 और शिवशक्ति के बीच खेला गया।

पहले मैच में सिकरीधार (a), दूसरे में भटियात और तीसरे में टीम ने शानदार जीत हासिल की। ये प्रतियोगिता अगले दो दिन और चलेगी। जिसमे बाकी टीमें हिस्सा लेंगी तथा वॉलीबॉल के मैच भी खेले जायेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version