---Advertisement---
Home अपराध कांगड़ा जिले के नूरपुर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 1 करोड़ एक...

कांगड़ा जिले के नूरपुर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 1 करोड़ एक लाख रुपये की लाहन की नष्ट

नूरपुर – स्वर्ण राणा

कांगड़ा जिले के नूरपुर में राज्य कर एंव आबकारी विभाग की टीम ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर राजस्व जिला नूरपुर की तहसील इंदौरा के मंढ क्षेत्र में स्थित तीन विभिन्न स्थानों गगवाल,उलेडिया व त्यौरा में छापेमारी की।

इस छापेमारी में टीम ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए गगवाल में 50,000 लीटर, उलेडिया में 41000 लीटर और त्यौरा में 10,000 लीटर लाहन बरामद की और इसे नष्ट कर दिया।

इसी दौरान एक घर की तलाशी लेते हुए टीम ने लाहन बरामद की व हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम, 2011 के अंतर्गत थाना इंदौरा में एफआईआर दर्ज की। इस पूरी कार्रवाई में कुल 101000 लीटर लाहन बरामद व नष्ट की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ एक लाख रुपए आंकी गई है।

विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया है। आबकारी विभाग की अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ की गई इस छापेमारी को अब तक की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

आबकारी आयुक्त के बोल 

आबकारी आयुक्त ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के मद्देनजर आगे भी इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी व नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version