---Advertisement---
Home हिमाचल ऊना अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बच्चों से भरी स्कूल बस, 5 बच्चे...

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बच्चों से भरी स्कूल बस, 5 बच्चे चोटिल

खाई में गिरी स्कूल बस।

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बच्चों से भरी स्कूल बस, 5 बच्चे चोटिल

ऊना, 25 अप्रैल – अमित शर्मा

वीरवार दोपहर बाद डीडीएम स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा की बच्चों से भरी बस अप्पर भंजाल में अनियंत्रित होकर खाई गिर गई। हादसे में 5 बच्चों को चोटें आई हैं। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र अमलैहड़ लाया गया, जहां से दो को अंब रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक वीरवार दोपहर गोंदपुर बनेहड़ा स्थित डीडीएम स्कूल में छुट्टी के बाद बच्चे घर के लिए बस में सवार हो गए। बच्चों को लेकर स्कूल बस मुबारिकपुर आ रही थी। रास्ते में बच्चों को घर उतारने के बाद बस जैसे ही अप्पर भंजाल पहुंची, तो बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।

हादसे के दौरान बस में करीब 10 बच्चे सवार थे। इनमें से 5 बच्चों को चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र अमलैहड़ भेजा गया, जहां पर कुछ का उपचार का जारी है, जबकि दो बच्चों को अंब अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

डीएसपी अंब वसुधा सूद के बोल

डीएसपी अंब वसुधा सूद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। साथ ही बस चालक से भी पूछताछ की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version