ITBP में निकली कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, यह अभ्यर्थी 2 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकली है। हालांकि यह भर्ती स्पोर्ट कोटा के तहत निकाली गई है। भर्ती के तहत कांस्टेबल के कुल 133 पद भरे जाने हैं।

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 अप्रैल 2025 तक तय की गई है। इच्छुक योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर लॉगइन करके आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि जो भी योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनका किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या इसके समकक्ष प्रमाणपत्र होना चाहिए। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्षी निर्धारित की गई है। कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी को 100 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी। एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को फीस से छूट दी गई है।

खिलाड़ी कर सकते हैं आवेदन

यह भर्ती केवल उन मेधावी खिलाड़ियों के लिए है जो विस्तृत अधिसूचना में दिए गए पैरा-4(डी) के अनुसार पदक विजेता/पदक धारक और/या प्रतिभागी हैं। चयनित उम्‍मीदवारों को 21,700 से 69,100 रुपए प्रतिमाह तक की सैलरी मिलेगी। इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में उन खिलाड़ियों के आधार पर उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग शामिल होगी, जिन्होंने अधिसूचना में दी गई प्रतियोगिताओं में भाग लिया है या पदक जीते हैं।

जिन उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन पाए जाते हैं, उन्हें भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, यानी दस्तावेज़ीकरण, शारीरिक मानक परीक्षण (PST), और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा। विवरण समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पत्नी की मौत की खबर सुन पति ने भी त्यागे प्राण, साथ जीने-मरने का वादा निभाया

कोटला - व्यूरो रिपोर्ट ज्वाली के त्रिलोकपुर के सोलधा गांव...

बनेर खड्ड में नहाने उतरे पंजाब के 3 युवक, एक की डूबने से गई जान

हिमखबर डेस्क पुलिस थाना नगरोटा बंगवा के अंतर्गत बनेर खड्ड...

पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा प्रदीप शर्मा का गुस्सा, मृतकों और घायलों के परिवार को दी संवेदनाएँ

कोटला - व्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य...