सुंदरनगर/ मंडी, व्यूरो
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में चंडीगढ़ की युवती से गैंगरेप मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि छठा आरोपी नाबालिग है और उसे डिटेन किया गया है। कुल 8 आरोपियों में से सात की गिरफ्तारी हो चुकी है। नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। पीड़ित युवती हिमाचल के बिलासपुर जिले से है और चंडीगड़ में नौकरी करती है।
सभी आरोपी सुंदरनगर के शहरी क्षेत्र और आसपास से हैं। इन सभी आरोपियों की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच है, जबकि नाबालिग की उम्र 17 साल है। यह सभी अभी स्टूडेंट्स हैं और इनमें से कोई होटल मैनेजमेंट तो कोई इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस ने इन पांचों को बुधवार देर रात गिरफ्तार किया था और गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपियों में रजत कुमार (19) निवासी अम्बेडकर नगर, सूर्या (18) निवासी धनोटू, तिक्षित सेन (19) निवासी रसमाई, ईशान गुप्ता (19) निवासी नजदीक टेस्ट हाउस चौक, साहिल खान (22) निवासी बनायक से है, जबकि एक नाबालिग आरोपी की उम्र 17 साल है, जो सोलन जिले से है।
पीड़ित युवती की ओर से बीते 6 फरवरी को चंडीगढ़ के मनीमाजरा स्थित पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। इसमें 8 युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है। युवती अपने दोस्त के साथ 3 फरवरी को मनाली घूमने गई थी। वापसी में वह सुंदरनगर उतर गई। यहां उसका एक पुराना दोस्त मिल गया, जो उसे अपने साथ ले गया।
फिर शराब के नशे में दोस्तों के साथ उससे दुष्कर्म किया। मनीमाजरा लौटने पर उसने जीरो एफआईआर दर्ज करवाई। इसके बाद मामला सुंदरनगर पुलिस को भेजा गया। युवती का आरोप है कि उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई गई है।