पंचायत का सख्त फैसला, नशा बेचते पाए गए तो रद्द होगा राशन कार्ड, 5 हजार का लगेगा जुर्माना

85
--Advertisement--

पंचायत का सख्त फैसला, नशा बेचते पाए गए तो रद्द होगा राशन कार्ड, 5 हजार का लगेगा जुर्माना।

----Advertisement----

पालमपुर – बर्फू 

सफेद तथा काला जहर युवा पीढ़ी को मौत के गर्त में न धकेल दे, इसके लिए अब भले ही धीरे-धीरे सही परंतु हाथ आगे बढ़ने लगे हैं।

पंचायत की महिला प्रधान के नेतृत्व में समूची पंचायत ने नशे के जहर को समाप्त करने का संकल्प लिया है, तो इस काले कारोबार से जुड़े लोगों पर नकेल कसने के लिए कड़ाई बरतने का निर्णय भी किया है। पंचायत पूरी तरह से नशामुक्त हो, इस हेतु कई निर्णय लिए गए हैं।

विकास खंड पंचरुखी की ग्राम पंचायत पढियारखर की प्रधान कंचन देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चिट्टे व अन्य नशीले पदार्थों के सेवन व कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है।

पंचायत पढियारखर प्रधान कंचन देवी के बोल 

ग्राम पंचायत पढियारखर की प्रधान कंचन देवी ने कहा कि प्रस्ताव में निर्णय लिया कि यदि ग्राम पंचायत पढियारखर की परिधि में कोई भी व्यक्ति, होटल, दुकान या अन्य कोई भी चिट्टा या कोई अन्य नशीला पदार्थ बेचता हुआ पाया गया या जिसने अपने पास यह नशीला पदार्थ रखा होगा उस परिवार का ग्राम पंचायत पढियारखर के द्वारा राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा।

वहीं उस परिवार की सभी सरकारी सुविधाएं जैसे कि बिजली-पानी इत्यादि सभी बंद कर दी जाएंगी। पंचायत ने स्पष्ट किया है कि उस व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा और पांच हजार रुपए तक का जुर्माना भी लगाया जाएगा।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here