हिमाचल के ये फूल आपको नहीं होने देंगे बीमार, कैंसर, हार्ट अटैक और कोरोना रोकथाम में मददगार

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

कुदरत ने मौसम के अनुरूप ऐसे फल-फूल और सब्जियां को नवाजा है ,जिसके सेवन से बीमारियां नजदीक नहीं फटकती है। ग्रामीण परिवेश में रहने वाले इन प्राकृतिक उत्पादों के महत्व को भली भांति जानते हैं। कड़ी मेहनत कर इन्हें बाजारों में बेचने के लिए भी लाते हैं।

इन दिनों छोटी कांशी के बाजारों में प्राकृतिक रूप से मिलने वाले बुरांश के फूल, फेगड़ी, कचनार, त्रयाम्बलु, लिंगड़ और जंगली साग सहित अन्य सब्जियां बिक्री के लिए लाई जा रही हैं। इन फूलों और सब्जियों की खेती नहीं की जाती, ये प्राकृतिक रूप से जंगलों से प्राप्त होते हैं।

ऐसे में यह भी स्वाभाविक है कि किसी भी तरह की खाद का कोई इस्तेमाल नहीं होता। यही कारण है कि चाव से इसका सेवन किया जाता हैं। बुरांश फूल बेचने आए तीर्थ राज और रमा देवी ने बताया कि बुरांश के फूल की चटनी जहां तपती गर्मी में शीतलता प्रदान करती है, वहीं नाक से खून आदि बहने की समस्या सहित अन्य कई असाध्य रोगों से भी निजात दिलाती है।

ग्रामीण तेजी देवी और बेगी देवी ने बताया कि वे प्राकृतिक रूप से पाई जाने वाली इन सब्जियों को एकत्रित करने के लिए जंगल जाती हैं। दिन भर कड़ी मेहनत के बाद बाजार में बिक्री के लिए लेकर आती हैं। यह वे सब्जियां हैं जो सिर्फ मौसम के अनुसार ही मिलती हैं।

गर्मी के मौसम में इनके सेवन से शरीर स्वस्थ रहता है,दूसरा बीमारियों से भी निजात मिलती है। बीपी, शुगर और अन्य कई बीमारियों में यह प्राकृतिक सब्जियां रामबाण का काम करती हैं।

बुरांश से कोरोना को रोकने में मदद

साल 2022 में आईआइटी मंडी और आईसीजीईबी यानी इंटरनेशनल सेंटर फार जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नालॉजी के शोधकर्ताओं ने बुरांश के फूल पर अध्ययन किया था। अध्ययन में पता चला था कि बुरांश के फूल से बना अर्क शरीर में कोरोना वायरस की रोकथाम करने में काफी ज्यादा कारगर है।

शोध टीम के निष्कर्ष ‘बायोमोलेक्यूलर स्ट्रक्चर एंड डायनेमिक्स’ नामक जर्नल में हाल में प्रकाशित किए गए हैं। शोध टीम का नेतृत्व आईआईटी मंडी के बायोएक्स सेंटर, स्कूल ऑफ बेसिक साइंस के एसोसिएट प्रोफेसर डा. श्याम कुमार मसकपल्ली और डा. रंजन नंदा, ट्रांसलेशनल हेल्थ ग्रुप और डा. सुजाता सुनील, वेक्टर बोर्न डिजीज ग्रुप, इंटरनेशनल सेंटर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी, नई दिल्ली ने किया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाक़ात

हिमख़बर डेस्क  उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने गुरुवार को...

हारचक्कियां में खुला टैक्सी यूनियन का ब्रांच ऑफिस

लपियाना में देवभूमि मां बगलामुखी टैक्सी मैक्सी यूनियन की...

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...