ऊना – अमित शर्मा
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में बदमाश बेखौफ हो गए हैं। आए दिन कोई ना कोई वारदात हो रही है। ताजा मामले में ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता लखबीर सिंह लक्खी के साथ लूट हुई है। उन पर तेज धार हथियारों से हमला भी किया गया है, जिसके चलते वह घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से लखबीर सिंह लक्खी को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं पुलिस ने घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पेशे से ट्रांसपोर्टर भाजपा नेता लखबीर सिंह लक्खी रोजमर्रा की तरह बुधवार देर शाम अपनी कार में इंडस्ट्रियल एरिया टाहलीवाल से अपने घर गोंदपुर जयचंद जा रहे थे। इसी दौरान कुछ दूरी पर एक अन्य गाड़ी ने उन्हें ओवरटेक करते हुए उनकी गाड़ी को हिट कर दिया।
गाड़ी टकराने के बाद जैसे ही लखबीर सिंह ने अपनी गाड़ी सड़क के किनारे रोक तो दूसरी गाड़ी से कुछ लोग तलवार और लोहे की रॉड लहराते बाहर निकल आए। उन्होंने भाजपा नेता को कार से बाहर खींचकर उन पर ताबड़तोड़ हमले करने शुरू कर दिए, जिसके चलते वह बुरी तरह घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचकर लखबीर लक्खी को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया और इसी दौरान हमलावर मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे।
बताया जा रहा है कि घटना के दौरान लखबीर सिंह लक्खी के पास करीब 63 हज़ार से ज्यादा का कैश था। हमलावरों ने पिस्तौल की नोक पर भाजपा नेता का कैश लूट और मौके से फरार हो गए।
डीएसपी हरोली मोहन रावत के बोल
डीएसपी हरोली मोहन रावत का कहना है कि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।