शाहपुर, नितिश पठानियां
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 24 मार्च को मोहाली की ‘ अल्लेना ऑटो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ‘ कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से नियमित आधार पर आईटीआई पास और अपने अंतिम वर्ष में अपीयर हुए युवाओं का चयन करेगी । यह जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में टर्नर , फिटर , मशीनिस्ट , ड्रिलिंग ऑपरेटर और सीएनसी / वीएमसी ऑपरेटर व्यवसायों के आईटीआई पास और अपने अंतिम वर्ष में अपीयर हुए युवा भाग ले सकते हैं ।
उन्होंने बताया कि यह कैंपस साक्षात्कार आईटीआई शाहपुर में सुबह 9:30 बजे शुरू होगा । उन्होंने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
उन्होंने बताया कि कैंपस साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को 10वीं और आईटीआई पास होने के प्रमाण पत्र , आईटीआई रिलीविंग सर्टिफिकेट , रिज्यूम , आधार कार्ड , पैन कार्ड , एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज पंजीकरण पत्र , बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र और चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स अपने साथ लाएं ।
अल्लेना ऑटो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एचआर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक अरविंद बिंद्रा ने बताया कि यह कंपनी 1976 में अस्तित्व में आई थी । यह कंपनी ऑटोमोबाइल उद्योग के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है ।
यह कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड , मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड , वोल्वो आयशर लिमिटेड , सिंपसन एंड कंपनी लिमिटेड , एसएमएल इसुजु लिमिटेड , अशोक लेलैंड लिमिटेड , टीबीवीसी , सुब्रोस लिमिटेड , लुकास टीवीएस लिमिटेड , इंडो फार्म इक्विपमेंट्स , फुकोकु प्राइवेट लिमिटेड , टोकाए रबड़ ऑटो पार्ट्स इंडिया लिमिटेड और ब्रिजस्टोन लिमिटेड आदि कंपनियों की मूल उपकरण निर्माता है ।
उन्होंने बताया कि यह कंपनी मंगलवार को 250 पद भरेगी । उन्होंने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में चयनित होने पर इन युवाओं को कंपनी नियमित आधार पर रखेगी , जिसकी एवज में इन्हें 9600 रुपये ग्रॉस सैलरी दी जाएगी । इसके अलावा इन्हें 15 प्रतिशत बोनस , पीएफ , ईएससीआई , 1000 रुपए से 2000 रुपए तक प्रोडक्शन इंसेंटिव ,और पांच साल बाद ग्रेच्युटी मिलेगी ।
समय-समय पर उनकी सैलरी में संसोधन भी किया जाएगा जाएगा । इसके अलावा तीन से चार घंटे का ओवरटाइम भी लगवाया जाएगा , जिसका अलग से 40 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से भुगतान किया जाएगा । साथ ही चयनित युवाओं को यह कंपनी एक साल में 32 छुट्टियां , यूनिफॉर्म , सेफ्टी शूज और ओवरटाइम के समय नि:शुल्क खाना भी देगी ।