24 मार्च को आईटीआई शाहपुर में मोहाली की ‘अल्लेना ऑटो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ‘ भरेगी 250 पद ।

--Advertisement--

शाहपुर, नितिश पठानियां

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 24 मार्च को मोहाली की ‘ अल्लेना ऑटो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ‘ कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से नियमित आधार पर आईटीआई पास और अपने अंतिम वर्ष में अपीयर हुए युवाओं का चयन करेगी । यह जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में टर्नर , फिटर , मशीनिस्ट , ड्रिलिंग ऑपरेटर और सीएनसी / वीएमसी ऑपरेटर व्यवसायों के आईटीआई पास और अपने अंतिम वर्ष में अपीयर हुए युवा भाग ले सकते हैं ।

उन्होंने बताया कि यह कैंपस साक्षात्कार आईटीआई शाहपुर में सुबह 9:30 बजे शुरू होगा । उन्होंने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।

उन्होंने बताया कि कैंपस साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को 10वीं और आईटीआई पास होने के प्रमाण पत्र , आईटीआई रिलीविंग सर्टिफिकेट , रिज्यूम , आधार कार्ड , पैन कार्ड , एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज पंजीकरण पत्र , बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र और चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स अपने साथ लाएं ।

अल्लेना ऑटो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एचआर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक अरविंद बिंद्रा ने बताया कि यह कंपनी 1976 में अस्तित्व में आई थी । यह कंपनी ऑटोमोबाइल उद्योग के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है ।

यह कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड , मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड , वोल्वो आयशर लिमिटेड , सिंपसन एंड कंपनी लिमिटेड , एसएमएल इसुजु लिमिटेड , अशोक लेलैंड लिमिटेड , टीबीवीसी , सुब्रोस लिमिटेड , लुकास टीवीएस लिमिटेड , इंडो फार्म इक्विपमेंट्स , फुकोकु प्राइवेट लिमिटेड , टोकाए रबड़ ऑटो पार्ट्स इंडिया लिमिटेड और ब्रिजस्टोन लिमिटेड आदि कंपनियों की मूल उपकरण निर्माता है ।

उन्होंने बताया कि यह कंपनी मंगलवार को 250 पद भरेगी । उन्होंने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में चयनित होने पर इन युवाओं को कंपनी नियमित आधार पर रखेगी , जिसकी एवज में इन्हें 9600 रुपये ग्रॉस सैलरी दी जाएगी ।‌ इसके अलावा इन्हें 15 प्रतिशत बोनस , पीएफ , ईएससीआई , 1000 रुपए से 2000 रुपए तक प्रोडक्शन इंसेंटिव ,और पांच साल बाद ग्रेच्युटी मिलेगी ।

समय-समय पर उनकी सैलरी में संसोधन भी किया जाएगा जाएगा । इसके अलावा तीन से चार घंटे का ओवरटाइम भी लगवाया जाएगा , जिसका अलग से 40 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से भुगतान किया जाएगा । साथ ही चयनित युवाओं को यह कंपनी एक साल में 32 छुट्टियां , यूनिफॉर्म , सेफ्टी शूज और ओवरटाइम के समय नि:शुल्क खाना भी देगी ।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कृषि मंत्री ने किया राज्य स्तरीय लोहड़ी मेले की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ

कृषि मंत्री ने किया राज्य स्तरीय लोहड़ी मेले की...

परागपुर में शोभा यात्रा से हुआ राज्य स्तरीय लोहड़ी मेले का आगाज

मनकोटिया बोले... मुख्यमंत्री ने दिया परागपुर को तहसील का...

द मनेई क्रिकेट लीग का खिताब हरनेरा टीम के नाम

द मनेई क्रिकेट लीग का खिताब हरनेरा टीम के...