हिमाचल से बाहरी राज्यों के लिए आज से 500 रूटों पर 317 बसें शुरू, यहां देखें पूरी लिस्ट

--Advertisement--

सरकार की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक सभी बसें 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी से चलेंगी। सर्दी, खांसी जैसी बीमारी से ग्रसित लोगों को बसों में चढ़ने नहीं दिया जाएगा।

व्यूरो, रिपोर्ट 

 

हिमाचल प्रदेश में गुरुवार से बाहरी राज्यों के लिए पथ परिवहन निगम की बसें दौड़नी शुरू हो गई हैं। पहले दिन गुरुवार को 500 रूटों पर 317 बसें चलेंगी। इनमें 298 साधारण बसें, 15 वोल्वो और चार डीलक्स बसें चलेंगी।

 

हिमाचल से बाहरी राज्यों के 708 रूट हैं। सभी बसें एसओपी के साथ चलेंगी।  सरकार की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक सभी बसें 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी से चलेंगी। सर्दी, खांसी जैसी बीमारी से ग्रसित लोगों को बसों में चढ़ने नहीं दिया जाएगा।

 

चालक के पास कोई सवारी नहीं जा सकेगी। बसें उचित स्टेशन पर ही रुकेंगी। परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने बताया कि बाहरी राज्यों के लिए बसें चलनी शुरू हो गई है। रूट वेबसाइट पर भी अपलोड होंगे।

 

शिमला-दिल्ली, धर्मशाला-दिल्ली, रिकांगपिओ-दिल्ली, मनाली-दिल्ली, शिमला-हरिद्वार, धर्मशाला-हरिद्वार के अलावा पंजाब, हरियाणा, अमृतसर के लिए बसें चलेंगी। ये बसें सुबह 7 बजे से रवाना होनी शुरू हुईं।

 

एडवांस में बुक हो गई एचआरटीसी की वोल्वो बसें

अंतरराज्यीय रूटों पर एचआरटीसी की वोल्वो सेवा शुरू होने से पहले ही बसें एडवांस बुक हो गईं। शिमला से दिल्ली जाने वाली एक वोल्वो और दो जुलाई को दिल्ली से शिमला आने वाली दो वोल्वो एडवांस बुक हो गई। वोल्वो में दिल्ली से शिमला आने के लिए सैलानी बेताब हैं।

 

एचआरटीसी शिमला-दिल्ली रूट पर 4 वोल्वो, एक डीलक्स और 7 सामान्य बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए एचआरटीसी ने बसों में सीटों की बुकिंग के लिए एडवांस ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू कर रखी है। सुबह 8:30 बजे शिमला से दिल्ली रवाना होने वाली वोल्वो एडवांस बुक थी। दोपहर 11:15 और शाम 10:30 बजे शिमला से दिल्ली जाने वाली वोल्वो की भी अधिकतर सीटें बुक हैं।

 

दो जुलाई को शाम 8:10 और 9:02 बजे दिल्ली से शिमला आने वाली दोनों वोल्वो एडवांस बुक हो चुकी हैं। सुबह 6:45 और 9:25 पर शिमला आने वाली वोल्वो में भी अधिकतर सीटें बुक हैं। सुबह 08:05 पर शिमला आने वाली साधारण बस भी एडवांस में पैक थी।

 

ऑनलाइन बुकिंग के लिए भी बसों की आधी सीटें ब्लॉक  कर दी गई है, ताकि लोग आधी सीटों की ही ऑनलाइन बुकिंग कर सके। एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक शिमला दलजीत सिंह ने बताया कि अंतरराज्यीय रूटों पर वोल्वो और साधारण बसों का संचालन शुरू करने से पहले ही अधिकतर बसों की 50 फीसदी सीटें एडवांस बुक हो चुकी है। बड़ी संख्या में सैलानी दिल्ली से शिमला आने के लिए वोल्वो बसों को प्राथमिकता दे रहे हैं।

यहां देखें लिस्ट।

proposal-for-interstate-operation-23-06-2021-converted_60dc8d3c20ec0(1)(1)

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...