भाजपा विधायक हंसराज को पॉक्सो एक्ट में मिली अग्रिम जमानत
चम्बा – भूषण गुरूंग
चुराह से भाजपा विधायक हंसराज को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। पॉक्सो एक्ट में विधायक को जिला सत्र न्यायालय से 20 नवंबर तक अग्रिम जमानत मिल गई है।
चुराह से भाजपा विधायक हंसराज को पॉक्सो एक्ट में जिला सत्र न्यायालय से 20 नवंबर तक अग्रिम जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट से विधायक को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने विधायक को पुलिस जांच में सहयोग देने के लिए कहा है
युवती ने लगाए हैं यौन शोषण के आरोप
जिला चंबा के चुराह से भाजपा के तीन बार के विधायक डॉ. हंसराज पर युवती ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। उस दौरान लड़की नाबालिग थी, इस पर विधायक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज हुआ है।
विधायक ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंबा की अदालत में उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ताओं के माध्यम से अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई, जिसमें उन्हें राहत मिल गई है।

