पिस्तौल की नोंक पर बस आपरेटर से लूटपाट, पंडोगा से गाड़ी का पीछा कर रहे थे शातिर, मौका संभालते ही लूटपाट

--Advertisement--

ऊना-होशियारपुर मार्ग पर चक साधु में लुटेरों ने गाड़ी का पीछा कर 17 हजार कैश, सात तोले गहने छीने, सीसीटीवी फुटेज में लुटेरों की पीबी नंबर की गाड़ी ट्रेस, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन, परिवार संग जालंधर में सामान खरीदने जा रहा था आपरेटर, पंडोगा से गाड़ी का पीछा कर रहे थे शातिर, मौका संभालते ही लूटपाट

ऊना – अमित शर्मा

ऊना-होशियारपुर सडक़ पर पंजाब के चक साधु में फिल्मी स्टाइल में गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर देशी कट्टा दिखा गाड़ी सवारों को लूटने का मामला सामने आया है। लुटेरे 17 हजार कैश व सात तोले गहने छीनकर फरार हो गए।

सीसीटीवी कैमरों में पंजाब नंबर की एक गाड़ी ट्रेस हुई है, जिसमें बैठकर लुटेरे आए थे। पीडि़त व्यक्ति मोहिंद्र मनकोटिया (मोनू) निवासी पंजावर ने होशियारपुर पुलिस थाना में इस बाबत शिकायत सौंप दी है। शिकायत मिलने के बाद पंजाब पुलिस लुटेरों को दबोचने में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार मोहिंद्र मनकोटिया मोनू निवासी पंजावर बस आपरेटर है। सोमवार को मोहिंद्र मनकोटिया अपने चाचा के बेटे रजनीश मनकोटिया, भाभी कविता मनकोटिया व उनके 14 वर्षीय बेटे शौर्य के साथ जालंधर में कुछ सामान खरीदने जा रहे थे।

मोहिंद्र मनकोटिया गाड़ी लेकर जब पंडोगा पहुंचे तो एक सफेद रंग की गाड़ी ने उनका पीछा शुरू कर दिया। पुलिस पोस्ट चक साधु से कुछ दूरी पहले उक्त गाड़ी चालक ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। गाड़ी से एक व्यक्ति बाहर निकला और वह गाड़ी को पास देने को लेकर उन्हें गालियां निकालने लगा।

इसी दौरान गाड़ी से एक अन्य व्यक्ति निकला, जिसने हाथ में देशी कट्टा पकड़ा हुआ था। उक्त व्यक्ति इनकी गाड़ी के शीशे के पास खड़ा होकर देशी कट्टे में रांैंद भरने लगा। इसके बाद उसने गाड़ी सवारों को देशी कटटा दिखाकर सारे पैसे छीन लिए और सवारों से अंगुठियां व सोने की चैन आदि भी छीन ली।

लुटेरे जब महिला से छीनाझपटी करने लगे तो उसी दौरान वहां पर एक अन्य गाड़ी आ गई, जिसे देखकर वह अपनी गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए। पीडि़त मोनू मनकोटिया ने बताया कि लुटेरे उनसे करीब 17 हजार रुपए कैश व करीब सात तोले सोने के जेवरात ले गए।

होशियारपुर थाना के एसएचओ सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मोहिंद्र मनकोटिया निवासी पंजावर (ऊना) की शिकायत पर आईपीसी की धारा 379बी व आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस जल्द लुटेरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेलेगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कल दिल थाम के बैठने वाली शाम, सुपर संडे को महासंग्राम

हिमखबर डेस्क  भारत-पाकिस्तान मैच में कुछ खास होता है। दिन...

ऑनलाइन कक्षा में चली अश्लील वीडियो, छात्रा की शिकायत पर पुलिस जांच शुरू

हिमखबर डेस्क  हमीरपुर जनपद के एक सरकारी स्कूल में ऑनलाइन...

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर...

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव हेतु दुकानें एवं मार्केट आवंटन का शेड्यूल जारी*

कुल्लू, 13 सितम्बर - हिमखबर डेस्क  जिला राजस्व अधिकारी एवं...