जलशक्ति मंत्री ने धर्मपुर विस क्षेत्र के धर्मपुर में मनरेगा कामगारों को वितरित किया सामान 

--Advertisement--

मंडी, नरेश कुमार 

 

जलशक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मनरेगा सहित भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्य में काम करने वाले श्रमिक प्रदेश सरकार के भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।

 

उन्होने बताया कि बोर्ड के तहत अब तक 3,03,848 कामगारों का पंजीकरण किया गया है और वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत 186.37 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं ।उन्होंने प्रदेश में कार्यरत कामगारों से आग्रह किया कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड में अधिक से अधिक पंजीकरण करें ताकि योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।कहाकि बोर्ड के माध्यम से पंजीकृत श्रमिकों को स्वयं व बच्चों की शादी से लेकर बच्चों की शिक्षा एवं बीमारी की स्थिति में आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाती है।

 

महेन्द्र सिंह ठाकुर आज धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव धर्मपुर में भरौरी, धर्मपुर, तनेहड़, बरी व खनोड़ पंचायतों के पात्र मनरेगा कामगारों को कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से सोलर लैंप व इंडक्शन हीटर सामान का वितरण करने के अवसर पर बोल रहे थे।

 

 

उन्होने क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा भी लिया तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को सभी विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिये। इसके अतिरिक्त उन्होने जन समस्याएं भी सुनीं तथा अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया।

 

मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से पंजीकृत मजदूरों को गंभीर बीमारी पर पांच लाख रूपये तक की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। इसके अलावा आउटडोर व इनडोर चिकित्सा उपचार व प्रतिपूर्ति के लिए भी प्रतिवर्ष क्रमश: 50 हजार व एक लाख रूपये तक की चिकित्सा सहायता प्रदान की जाती है।

 

 

कामगार की स्वयं एवं दो बच्चों की शादी पर 51 हजार रूपये की वित्तीय सहायता जबकि पंजीकृत महिला लाभार्थी को प्रसव अवधि के समय भी 25 हजार रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है। साथ ही बताया कि पहली कक्षा से लेकर पीएचडी स्तर की शिक्षा हासिल करने के लिए भी कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से बच्चों को शिक्षा हासिल करने को भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

 

इसके अलावा 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर एक हजार रूपये मासिक पेंशन तथा इंडक्शन हीटर, सोलर लैंप, साईकिल इत्यादि भी कामगार कल्याण बोर्ड से पंजीकृत कामगारों को वितरित किये जाते हैं। उन्होने ज्यादा से ज्यादा कामगारों से सरकार की इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया है।

 

जलशकित मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहाकि राज्य में पेयजल एंव सिंचाई योजनाओं पर 4100 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है।उन्होंने बताया कि हर घर को शुद्ध जल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इस वर्ष प्रदेश में एशियन विकास बैंक के माध्यम से 1405 करोड़ रुपये तथा पुरानी पेयजल योजनाओं के पुनः संवर्धन के लिए एक हज़ार करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है ।उन्होंने बताया कि प्रदेश में 15 अगस्त 2022 तक हर घर को नल से जल योजना के तहत शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा ।

 

महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहाकि ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं की आर्थिकी को बल प्रदान करने की दिशा में मशरूम प्रोजेक्ट पर भी कार्य किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से ग्रामीणों को मशरूम ट्रे मुहैया करवाई जाएंगी, इसके लिए धर्मपुर के सिद्धपुर गांव में मशरूम प्लांट स्थापित किया जा रहा है। इस प्लांट के माध्यम से पूरे प्रदेश भर को मशरूम खाद की आपूर्ति भी सुनिश्चित बनाई जाएगी।

 

धर्मपुर विस क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए जलशक्ति मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। सडक़, पेयजल, बिजली आपूर्ति के साथ-साथ शिक्षा व स्वास्थ्य सहित अन्य सभी आधारभूत सुविधाओं को मजबूत बनाया जा रहा है।उन्होंने लोगों से विकास कार्यों को पूरा करने के लिए सहयोग देने को कहा ।

 

महेन्द्र सिंह ठाकुर ने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पूरी एहतियात बरतनें का आहवान किया है। उन्होने पर्याप्त सामाजिक दूरी के साथ-साथ फेस मास्क का प्रयोग करने तथा बार-बार हाथों को साबुन से धोने की सलाह भी दी। उन्होने सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों की पालन करने को भी कहा ।

 

इस मौके पर प्रदेश भाजपा सहमीडिया प्रभारी रजत ठाकुर ने भी अपने विचार रखे तथा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों बारे लोगों को अवगत करवाया।

 

श्रम अधिकारी मंडी प्यारे लाल ने हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

 

इस मौके पर भाजपा सहमीडिया प्रभारी रजत ठाकुर, बीडीसी चेयरमैन धर्मपुर राकेश कुमार , एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा, बीडीओ करतार सिंह , पंचायत प्रधान धर्मपुर ज्योति कुमारी , विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि , भाजपा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता , विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...