गायक समीर पुरहान का गाना एहसास तेरा हुआ रिलीज, तहसील पालमपुर आइमा चौपाटी से संबंध रखने वाले हैं।
पालमपुर – बर्फू
गायक समीर पुरहान का यह पहला गाना रिलीज हुआ है। गाने के लेखक मनजीत सिंह हैं। गाने का म्यूजिक जे के बी स्टूडियो (आशीष और अंकित ने दिया है)। विडियो निर्देशन मनजीत डोगरा, विक्की नरयाल ने किया है। इस गाने की शूटिंग धर्मशाला मैकलोडगंज और पालमपुर की हसीन वादियों में हुई है।
वहीं समीर पुरहान ने बताया है कि एहसास तेरा, गाने को समीर ऑफिशियल म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। उन्होंने समस्त दर्शकों से अपील की है कि वह गाने को अपना ज्यादा से ज्यादा अपना आशीर्वाद और प्यार दे और साथ ही साथ शेयर भी करें। सभी दर्शकों का दिल से धन्यवाद।