किराए के भवन में चल रही है विधानसभा फतेहपुर व औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरस की फायर ब्रिगेड चौंकियां, पिछले पांच सालो से नहीं मिला पाया इन्हे अपना भवन, न ही लग पाया गाड़ियों मे पानी भरने को दमकल विभाग का नलकूप
फतेहपुर – अनिल शर्मा
जिला कांगडा की विधानसभा फतेहपुर व विधानसभा जसवा प्रागपुर के संसारपुर टैरस में स्थित फायर ब्रिगेड चौकियों के पास अपना एक अदद भवन नहीं है। लंबे समय से फतेहपुर में रैहन टू फतेहपुर मार्ग पर स्थित किराए के भवन और दुकानों मे दमकल विभाग की यह चौंकी चलाई जा रहा है। इन दुकानो में ही कर्मचारी सोते है। जव की इतनी मंहगी गाड़ी चाहे वरसात हो या गर्मी उसे खड़ी करने का कोई प्रबंध नही है।
तो बही औद्योगिक क्षेत्र संसांरपुर टैरस से पांच किलो मीटर दूर संसारपुर टैरस- जण्डोर मार्ग पर स्थित है। इस दमकल विभाग की चौंकी के हालात भी कुछ ऎसे ही है। यह चौंकी बैसे तो औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित होने चाहिए थी ताकि किसी कम्पनी में अचानक अनहोनी पर निपटा जा सकता, क्यूं कि उद्योगों मे आग लगने का डर ज्यादा रहता है।
करीब पांच सालो से दमकल विभाग की इन चौंकियो का अपना भवन न होने से कर्मचारियों को मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आग बुझाने के लिए प्रयुक्त होने वाली महंगी गाड़ियां खुले में सड़क पर खड़ी करनी पड़ रही हैं। जहां पर किराए के भवन में यह कार्यालय चल रहे है, वहां न तो प्रॉपर रूप से इक्विपमैंट रखने के लिए जगह है, न ही गाड़ियों को रखने के लिए प्रॉपर व्यवस्था है।
फायर अफसर कर्म चंद कश्यप
फायर अफसर कांगडा़ स्थित धर्मशाला कर्म चंद कश्यप का कहना है कि इन दोनों जगहो पर भवन बनाने के लिए भूमि विभाग के नाम हो चुकी है, लेकिन अभी तक वजट न होने से अभी तक जंहा पर भवनो का निर्माण नहीं हो पाया है। उच्चधिकारियो को बजट के लिए लिखा गया है विभागीय अधिकारियों के अनुसार अपना भवन न होने के चलते विभाग को भारी-भरकम किराया देना पड़ रहा है।


What’s Taking place i’m new to this, I stumbled upon this I’ve discovered It absolutely helpful and it has helped me out loads. I hope to give a contribution & aid other customers like its helped me. Good job.
I’d always want to be update on new content on this site, bookmarked! .
Some times its a pain in the ass to read what people wrote but this site is really user pleasant! .