रोहित ठाकुर बोले- जल्द भरेंगे दूरदराज क्षेत्रों में रिक्त पद, प्रधानाचार्यों की होगी पदोन्नति

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों में अधिकतर रिक्त पदों को भर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में ज्यादा  नामांकन है, उनमें शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्यों की पदोन्नति की जाएगी। इनकी संख्या 600 से ऊपर हो चुकी है। जल्द इनकी पदोन्नति की जाएगी। विभाग प्राथमिकता के आधार पर पदोन्नतियां करेगा।

पीजीटी के 550 पदों को भी नियुक्ति मिलेगी। युक्तिकरण का कार्य अंतिम दौर में है। इस सत्र के समाप्त होते ही नियुक्तियां की जाएगी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने प्रश्नकाल के दौरान राकेश कालिया, पवन काजल और रणधीर शर्मा के सवाल के जवाब में कही।

भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि विभिन्न पदों की प्रदेश में बहुत-सी रिक्तियां हैं। बैचवाइज और आयोग के भर्ती करने की बात ठीक है, लेकिन पदोन्नति के आधार पर भी पदों को नहीं भरा जा रहा है। कांग्रेस विधायक राकेश कालिया ने कहा कि पीजीटी की कितने पदों को भरा है और कितने पदों को भरा जा रहा है।

कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी ने पूछा कि 1999 में लेक्चरर नियुक्त हुए, मगर प्रधानाचार्य नहीं बने, जबकि हेडमास्टर आगे पहुंच गए। इस पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि इस मामले की जांच  करवाई जाएगी। रोहित ठाकुर ने कहा कि बीच में कर्मचारी आयोग फंक्शनल नहीं था। इस वजह से भी कुछ रिक्तियां नहीं भरी जा सकीं। अब इस काम को आगे बढ़ाया जा चुका है। प्रदेश के स्कूलों में एनरोलमेंट घटी है। स्कूलों की संख्या वही है। हाई एनरोलमेंट वाले स्कूलाें में शिक्षक भेजे जाएंगे।

छात्र-अध्यापक अनुपात में हिमाचल देश में अव्वल

रोहित ठाकुर ने कहा कि छात्र अध्यापक अनुपात में हिमाचल देश में अव्वल बन गया है। 2003-04 में 22 छात्रों पर एक अध्यापक था, मौजूदा समय में 11 छात्रों पर एक शिक्षक है, हिमाचल की छात्र अध्यापक रेशो देश में सबसे अधिक है।

नाचन से भाजपा विधायक विनोद कुमार ने शारीरिक शिक्षा अध्यापक, कला अध्यापक और शास्त्री की रिक्तियाें को भरने पर प्रश्न किया। रोहित ठाकुर ने कहा कि कानूनी स्तर पर ऐसे मामले लटके हैं जिसके चलते परिणाम घोषित नहीं किया जा पा रहा। पोस्ट कोड 980 के तहत कला अध्यापकों के 54 पद भर दिए जाएंगे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पत्नी की मौत की खबर सुन पति ने भी त्यागे प्राण, साथ जीने-मरने का वादा निभाया

कोटला - व्यूरो रिपोर्ट ज्वाली के त्रिलोकपुर के सोलधा गांव...

बनेर खड्ड में नहाने उतरे पंजाब के 3 युवक, एक की डूबने से गई जान

हिमखबर डेस्क पुलिस थाना नगरोटा बंगवा के अंतर्गत बनेर खड्ड...

पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा प्रदीप शर्मा का गुस्सा, मृतकों और घायलों के परिवार को दी संवेदनाएँ

कोटला - व्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य...