पुलिस ने ढाबा मालिक के आरोपों को खारिज किया, पुलिस ने समय पर कार्रवाई की और घायल को अस्पताल पहुंचाया, आरोपियों का अब तक सुराग नहीं मिला है।
मंडी – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के पास पुलघराट के पास हुए गोलीकांड में घायल हुए ढाबा मालिक प्रदीप गुलेरिया ने पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से फोन पर बातचीत में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। अब मंडी पुलिस ने इन सभी सवालों को निराधार बताते हुए खंडन किया है।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा के बोल
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने ढाबा मालिक के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और बताया कि रात करीब 12 बजे प्रदीप गुलेरिया की तरफ से पुलिस को फोन आया था। फिर 5 मिनट के भीतर पुलिस के जांच अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।इसके बाद, आईओ ने थाना प्रभारी को घटनाक्रम की जानकारी दी और सदर थाना की टीम घायल व्यक्ति को सबसे पहले जोनल अस्पताल लेकर गई। बाद में वहां से घायल को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
एसपी मंडी ने बताया कि इस दौरान भी पुलिस टीम उनके साथ रही और उन्हें नेरचौक तक लेकर गई और शनिवार को भी दिनभर पुलिस की टीम घायल के साथ रही और सारी औपचारिकताओं को पूरा करवाया। साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस के पास इन सभी बातों का ऑन रिकॉर्ड डेटा उपलब्ध है और पुलिस ने कोई कोताही नहीं बरती है, बल्कि सही समय पर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की है।
घायल ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए थे सवाल
गौरतलब है कि घायल प्रदीप गुलेरिया ने पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से फोन पर बातचीत के दौरान बताया था कि जब गोलीकांड के बाद जब उन्होंने पुलिस से मदद मांगी तो उन्हें पुलिस ने अस्पताल जाने की सलाह दी थी, लेकिन अब पुलिस ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारीज किया है। उधर, अब तक गोली चलाने वाले आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया है।
अब तक आरोपियों का कुछ पता नहीं चला
मंडी पुलिस ने हिमाचल बोर्डर तक आईटीएमएस कैमेरों के अलावा टोल बैरियर पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा है। शनिवार दोपहर को सदर थाना और एसएफएल की टीम ने मौकेे से मामले से जुड़े अन्य साक्ष्य भी जुटाए हैं। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को भी कब्जे में लिया है। डीवीआर की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को अन्य जानकारियां भी सामने आने की उम्मीद है।
पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस गोलीकांड में घायल ढाबा मालिक के ब्यान पर आधार पर पुलिस की कार्रवाई बीती रात से जारी है। लूटपाट और डकैती के अलावा अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखते हुए पुलिस ने जांच आगे बढाई है।