शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,रैत में बीएड के 19 वे सत्र 2024-26 का भगवती सरस्वती के समक्ष वेदमन्त्रों से पूजन व हवन कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में प्रो बीसी चौहान,परिसर निदेशक शाहपुर, केंद्रीय विश्विद्यालय हिमाचल प्रदेश ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
मुख्यातिथि ने विद्यादेवी सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वही मुख्यतिथि को पहाड़ी टोपी शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती बन्दना की तथा भिन्न भिन्न परिधानों में गणेश स्तुति का नृत्य किया। वहीं विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समा बांधा।
प्राचार्या डॉ प्रवीण कुमार शर्मा ने मुख्यतिथि व आए हुए समस्त प्रशिक्षुओं,अतिथियों का स्वागत किया तथा शरद नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। वहीं डॉ बीएस पठानिया, कार्यकारिणी निदेशक ने कहा कि माता सरस्वती आपके अंग संग है। हम अपने लक्ष्य को कठिन परिश्रम और मेहनत से प्राप्त कर सकते है कर्म के प्रति निष्ठा होनी चाहिए। सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
मुख्यातिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन मे निरन्तर सीखते रहना चाहिए, जो भी जीवन मे सीखा है उसे व्यवहारिक रूप में अपनाए। शिक्षा एक सम्मान जनक पेशा है और एक शिक्षक होने के नाते इसे बखूबी निभाना चाहिए। विद्यार्थी जीवन हमेशा चुनोतियाँ से भरा होता है, हर विद्यार्थी को हमेशा आगे आने के लिए अग्रसर रहना चाहिए। वहीं पूर्व की एससीए पदाधिकारियों और बच्चों ने अपने अनुभव सांझा किए।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानियां, कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानियां, प्रधानाचार्य डा. प्रवीण कुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा सहित समस्त अध्यापक वर्ग एवं सभी अतिथिगण उपस्थित रहेl