चुवाड़ी कॉलेज में कर सकेंगे रसायन विषय में पीजी

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

जिला चंबा के विद्यार्थियों को अब रसायन विषय में पीजी की पढ़ाई करने के लिए धर्मशाला या शिमला का रुख नहीं करना पड़ेगा। प्रदेश सरकार ने चुवाड़ी कॉलेज में रसायन विषय में 20 और हिंदी व राजनीतिक शास्त्र में तीस-तीस सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह प्रवेश प्रक्रिया छह अक्तूबर तक जारी रहेगी। विद्यार्थी कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट www.gcchowari.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सात अक्तूबर को प्रथम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद आठ अक्तूबर से नियमित कक्षाएं शुरू होंगी।

बहरहाल, विद्यार्थियों को अब इन विषयों में पीजी करने के लिए स्थानीय कॉलेज में ही सुविधा मिलेगी। गौरतलब है कि इससे पहले विद्यार्थियों को इन विषयों में पीजी करने के लिए धर्मशाला और शिमला का रुख करना पड़ता था। इससे उन्हें वहां मकान किराये पर लेना पड़ता था।

इसके चलते कई विद्यार्थी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते बाहरी जिलों का रुख नहीं कर पाते थे। अब सरकार ने युवाओं की इस समस्या का समाधान कर दिया है। चुवाड़ी कॉलेज में तीन विषयों में इसी सत्र से पढ़ाई शुरू करवाने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही कॉलेज प्रबंधन की ओर से भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

प्राचार्य डॉ. पीएल भाटिया के बोल

कॉलेज प्राचार्य डॉ. पीएल भाटिया ने बताया कि कॉलेज में तीन विषयों में विद्यार्थी पीजी कर सकेंगे। कहा कि इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। कहा कि कॉलेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा विद्यार्थियों को मिलेगी। बताया कि पहली मेरिट सूची सात अक्तूबर को जारी होगी जबकि आठ अक्तूबर से नियमित कक्षाएं शुरू होंगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पांडवों ने एक ही रात में बना दिया था बड़ा मैदान, एक बार सरसों उगाई, अब खुद व खुद उगती है

हिमखबर डेस्क  हिमाचल का महाभारत से गहरा नाता है। पांडवों...

आऊटसोर्स कर्मचारी वर्ग ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर लगाई न्याय की गुहार

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल के विभिन्न सरकारी विभागों में...

पति-पत्नी निकले चरस तस्कर, पुलिस ने पपलाह में ऐसे दबोचे दोनों

ज्वाली - व्यूरो रिपोर्ट  पुलिस थाना ज्वाली के अधीन पंचायत...